हर वक्त तेरे बारे में इतना क्यो सोचता ये दिल ,,, बिना तुझ से बात किये नही सम्भलता ये दिल,, एक आदत सी हो गयी हैं तेरे प्यार की झप्पी की,, उस वक्त ये सारी खुशियां अपनी झोली में पाता है,, पता नही है इस वक्त का की कब क्या कर गुजर जाए ,,,, में जिंदा भी ना रहू ,,और आपको जरा सी भनक भी ना लगे,, तेरे ओर मेरे फासले इतने दूर है कि तुझे बस महसूस किया करता हूँ ,, मेरा दिल गवा नही देता है की अब तू महफूज़ है शायद,, मेरी ज़िंदगी का तुझ में होना ही दुःखदायक है शायद, ,, में भी क्या करूँ मुझे नही पता था कि इतनी बेइंतेहा मोहब्बत हो जाएगी तुझ से ,,में तो दर्द का मारा था उस वक्त जब तुझ से मिला था,, आज खुद को खोंसता हूँ बस ,,की तुम्हारी लाइफ में दर्द बनकर आया,,,, चला था बहुत बड़ी शान से लोगो का दर्द मिटाने खम्बखक्त में ,,,,,,,,,,,,, आज खुद को नही पा रहा हूँ खुद में ,,,अब शायद ये मन्नु कही खो गया है ,, वो बात नही है अब मुझ में ,,बिना बात किये तुझ से नही सम्भलता ये दिल,,, तू महफूज़ होगी या शायद पता नही ,, तुझ बिन,,,ये दिल अब नही संभलता ,, एक बात कहु,,कुछ नही ,,बस 2 थप्पड़, एक माथे पर झप्पी,,😥😥😫😩 i really miss you #NojotoQuote तेरे बिन नही सम्भलता ये दिल ,,,i missing always ,,,,