Trust me खुद से खुद की लड़ाई अभी जारी है, मैंने शिकस्त नहीं खाई और न ही वक़्त से जंग हारी है, थोड़े गर्दिश में ज़रूर है मेरे सितारे और प्रभु शनि अभी मेरे मंगल पे भारी है, कुछ साबित नहीं करना मुझे मेरी मेहनत अभी कहाँ हारी है, बस अब मुझे पाना ही है मंज़िल को अपनी,क्योंकि अब मेरी बारी है।। #trustme