हज़ार ख़्वाहिशों का बोझ लिए चलते हैं, ख़ुद ही तो इम्तेहां दिऐ फिरते हैं..!! चाहते तो आराम वाला सफ़र चुन लेते हम भी.. पर ख़ुद ही अपना सफ़र बनाना चाहते हैं.. किसी के नाम से नहीं अपनी पहचान ख़ुद के काम से जो बनाना चाहते हैं... #सफर #ज़िन्दगी #ख्वाहिशें #संघर्ष #इम्तेहां #Nojoto