Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब कहते है कि जिन्हे वो चाहते है वो चाँद के जैसे

सब कहते है कि जिन्हे  वो चाहते है वो चाँद  के जैसे है।
पर मै इस बात को नही मानता।
जिन्हे मैने प्यार किया है,मुझे तो वो सूरज जैसे लगते है
 जो हमेशा रोशनी से भरे हुए चमकते रहते है।
चाँद के जैसे तो मै हूँ जो हमेशा अंधेरे मे रहता हूँ। 
अगर वो रोशनी देते है तो ही मै चमक पाता हूँ, नही तो अंधेरे मे ही कही खोया रहता हूँ। 
सूरज के बिना चाँद का कोई आस्तित्व  नही।

©Atul Rajput
  sun & moon
atulrajput3823

Atul Rajput

New Creator

sun & moon #Poetry

36 Views