Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर लो कुछ भी कितना ही तुम नहीं बदल सकते 'उनकी' सोच

कर लो कुछ भी कितना ही तुम
नहीं बदल सकते 'उनकी' सोच तुम

सोच 'उनकी' जो सोचना ही छोड़ चुके
सही-ग़लत का आकलन करना भूल चुके

चल रहे 'किसी' के दिखाये रास्ते पर वो
मंजिल को देखना वो अपनी भूल चुके

कुपथ-प्रदर्शक यकीनन नक़ाबहीन होगा
तब फिर सोचो किसका और क्या होगा

दोष किसी को तब 'वो' कुछ दे नही सकेंगे
सोच-समझ को अपनी फिर जमकर कोसेंगे

कर लो कुछ भी कितना ही तुम
नहीं बदल सकते 'उनकी' सोच को तुम
Muनेश...Meरी✍️💫
 ##yqhindiquotes #yqbesthindiquotes #yqdidi #yqbaba
कर लो कुछ भी कितना ही तुम
नहीं बदल सकते 'उनकी' सोच तुम

सोच 'उनकी' जो सोचना ही छोड़ चुके
सही-ग़लत का आकलन करना भूल चुके

चल रहे 'किसी' के दिखाये रास्ते पर वो
मंजिल को देखना वो अपनी भूल चुके

कुपथ-प्रदर्शक यकीनन नक़ाबहीन होगा
तब फिर सोचो किसका और क्या होगा

दोष किसी को तब 'वो' कुछ दे नही सकेंगे
सोच-समझ को अपनी फिर जमकर कोसेंगे

कर लो कुछ भी कितना ही तुम
नहीं बदल सकते 'उनकी' सोच को तुम
Muनेश...Meरी✍️💫
 ##yqhindiquotes #yqbesthindiquotes #yqdidi #yqbaba