Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब तो कांटों से भी चुभन नहीं होती बेतुकी बातों से

अब तो कांटों से भी चुभन नहीं
 होती बेतुकी बातों से उबन नहीं होती

 समझ चुका हूं मैं जिंदगी की हकीकत को
 यह जिंदगी एक अनसुलझा किस्सा है

 अब गमों की फिक्र भी भला क्या करना
 गम भी तो जिंदगी का एक हिस्सा है

©Aurangzeb Khan
  #alone#haqikat