कोऊ नृप होय हमें का हानि होती है सबकी अपनी अपनी कहानी ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_340 👉 कोऊ नृप होय हमें का हानि लोकोक्ति का अर्थ ---- किसी को पद, धन, अधिकार या तरक्की मिलने से हम पर कोई प्रभाव नहीं होता। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।