दोस्तों के संग कोई ट्रिप अपना बचपन का वो जवाना हीं ठीक था, बिना किसी लालच वाला वो याराना हीं ठीक था। जब अपने सारे गम को चुटकी से मसल देते थे, जब मन करता था दोस्तों के संग ट्रिप पे निकल देते थे। अब तो बस जिंदगी की मार है बॉस की फटकार है, घर वालों के ताने है साथ मे सैड गाने हैं। #trip #DecemberChallengeDay13