Nojoto: Largest Storytelling Platform

अर्जुन की दृष्टि से हमें तीर अब है भेदना जीने की

अर्जुन की दृष्टि से हमें तीर अब है भेदना

 जीने की मंजिल को हमें उस तीर से  है चीरना

तुम जो कोशिश करो रोकने की हमें

 बाधा बनो पथ में हमारे और टोकने की हमें

  हम नहीं रुकेंगे चलना  निरंतर है हमे 

चाहिए नहीं वो रास्ते जो दे सुख और आराम हमें

 अंगारों पर चलना है और चट्टान सब बन्ना है

 कर्म पथ पर चलते रहना है और विश्वास अपना अटल रखना है

 मिलने को मिलेंगे मुसाफिर हजारों मगर

 साथ लेकर उनको आगे बढ़ना है हमें 

उन महानायक अटल का अटल विश्वास लेकर 

 कर्म पथ पर बढ़ना है हमें कर्मपथ पर चलते रहना है ,विश्वास अपना अटल रखना है

समय सीमा- रात 9:00pm तक

पंक्तियों पर कोई पावन्दी नही है

#ourwayofmotive 
#our_way_of_motive  #YourQuoteAndMine
अर्जुन की दृष्टि से हमें तीर अब है भेदना

 जीने की मंजिल को हमें उस तीर से  है चीरना

तुम जो कोशिश करो रोकने की हमें

 बाधा बनो पथ में हमारे और टोकने की हमें

  हम नहीं रुकेंगे चलना  निरंतर है हमे 

चाहिए नहीं वो रास्ते जो दे सुख और आराम हमें

 अंगारों पर चलना है और चट्टान सब बन्ना है

 कर्म पथ पर चलते रहना है और विश्वास अपना अटल रखना है

 मिलने को मिलेंगे मुसाफिर हजारों मगर

 साथ लेकर उनको आगे बढ़ना है हमें 

उन महानायक अटल का अटल विश्वास लेकर 

 कर्म पथ पर बढ़ना है हमें कर्मपथ पर चलते रहना है ,विश्वास अपना अटल रखना है

समय सीमा- रात 9:00pm तक

पंक्तियों पर कोई पावन्दी नही है

#ourwayofmotive 
#our_way_of_motive  #YourQuoteAndMine