White इश्क़ की राहों में कदम रखा जब से, हर साँस में बस तेरा ही नाम बसा है। दिल की किताब के हर पन्ने पर, तेरे इश्क़ का एक नया अफसाना लिखा है। चाँद भी शर्मा जाए तेरी सादगी पर, फूल भी महक उठे तेरी बंदगी पर। तेरी आँखों की गहराइयों में डूब जाऊँ, तेरी बाहों में आकर सुकून पाऊँ। अगर कोई ख़ास विषय पर शायरी चाहिए, तो बताइए! ©MO ShAmsu #Thinking shayari shayari in hindi