कठिन जीवन के रास्ते, जीवन के इस मोड़ पर, अकेले ना रह पाएंगे ना जाना हाथ छोड़कर, पहली मोहपाश में बांध लिया,चल दिए दिल तोड़ कर, ओ निर्मोही सब कुछ हम, आए तेरे पास सब छोड़ कर , प्रेम दीवानी मीरा,जपे कृष्ण नाम,सब लाज शर्म छोड़कर, हम भी तेरे पहलू में आ गए, दुनिया के सारे बंधन तोड़ कर। A challenge by Collab Zone🌟 ✔️समय - 30 मार्च शाम 5 बजे तक ✔️ 4-6 पंक्तीयो में ही रचना लिखनी है । ✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।