Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिर्फ़ तुम ही तुम ना तुम रह पाओ ना हम। बिन एक दूज

सिर्फ़ तुम ही तुम
ना तुम रह पाओ ना हम।

बिन एक दूजे के 
ना हो कोई हमारा वजूद।

मरते दम तक रहें 
एक दूजे के लिए मजूद।

सिर्फ़ तुम हो मेरी ज़िंदगी
तुम ही मेरे बंदगी।

तेरे नाम पर शुरू
तेरे नाम पर खत्म।

मेरे  रूह हर सांस में सिर्फ़ तुम
हर पल हर घड़ी में तुम।

प्यार का एहसास बनाए रखे 
मुझे तेरे जीवन में ख़ास।
 ♥️ Challenge-729 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
सिर्फ़ तुम ही तुम
ना तुम रह पाओ ना हम।

बिन एक दूजे के 
ना हो कोई हमारा वजूद।

मरते दम तक रहें 
एक दूजे के लिए मजूद।

सिर्फ़ तुम हो मेरी ज़िंदगी
तुम ही मेरे बंदगी।

तेरे नाम पर शुरू
तेरे नाम पर खत्म।

मेरे  रूह हर सांस में सिर्फ़ तुम
हर पल हर घड़ी में तुम।

प्यार का एहसास बनाए रखे 
मुझे तेरे जीवन में ख़ास।
 ♥️ Challenge-729 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।