अपनी छोटी सी खरोच भी, उनको गहरा ज़ख़्म लगती है........ हमारा गहरा ज़ख़्म भी उनको, अब पायाब लगता है................. हम उनकी सलामती की दुआ, करते हैं आज-कल रात-दिन........ उनका अंदाज़-ए-कत्ल भी, हमको लाजवाब लगता है............ ©Poet Maddy अपनी छोटी सी खरोच भी, उनको गहरा ज़ख़्म लगती है........ #Scratch#Hurt#Wound#Pray#Today#Tomorrow#Day#Night#Murder#Awesome..........