Nojoto: Largest Storytelling Platform

Alone काश मैं वो लम्हे भूल जाता तो अच्छा था,

Alone       काश मैं वो लम्हे भूल जाता तो अच्छा था,
कि वो गैरो संग न मुस्कुरायी होती तो अच्छा था,
गहनों से तू गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।

देख उस पल तुझे आँख न भर आती तो अच्छा था,
तो यूँ ये बेबाक से दर्द न झलकते तो अच्छा था,
गहनों से तू गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।

वक़्त बीताना हमसे कह गैर संग न होती तो अच्छा था,
इस लम्हे भी उन दर्दो को न बंया करते तो अच्छा था,
गहनों से तू गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।

लम्हो को याद कर तू शर्मसार होती तो अच्छा था,वो
सब भूल,तुझसे गुफ़्तगू करु ये न सोचु तो अच्छा था,
काश तू गहनों से गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।
by.............
                    shashikesh
                                     {silentknight} #alone  ###boys ka haal ##gf ki sadi ke vkt
Alone       काश मैं वो लम्हे भूल जाता तो अच्छा था,
कि वो गैरो संग न मुस्कुरायी होती तो अच्छा था,
गहनों से तू गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।

देख उस पल तुझे आँख न भर आती तो अच्छा था,
तो यूँ ये बेबाक से दर्द न झलकते तो अच्छा था,
गहनों से तू गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।

वक़्त बीताना हमसे कह गैर संग न होती तो अच्छा था,
इस लम्हे भी उन दर्दो को न बंया करते तो अच्छा था,
गहनों से तू गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।

लम्हो को याद कर तू शर्मसार होती तो अच्छा था,वो
सब भूल,तुझसे गुफ़्तगू करु ये न सोचु तो अच्छा था,
काश तू गहनों से गैर के लिए न सजी होती तो अच्छा था।।
by.............
                    shashikesh
                                     {silentknight} #alone  ###boys ka haal ##gf ki sadi ke vkt
shashikeshnirmal5793

SILENTKNIGHT

New Creator