Nojoto: Largest Storytelling Platform

पंच वर्षीय महोत्सव जब जब लोक तंत्र में पंच वर्ष

पंच वर्षीय महोत्सव 

जब जब लोक तंत्र में 
पंच वर्षीय महोत्सव आते है ।
हाथ जोड़ जोड़ वे 
द्वार द्वार को जाते है ।
ईमानदारी की तिलक लगाने ,
झूठे वादों की थाली सजाए ,
जन दरबार में आते है ,
वादों का भोग चढ़ाते है ।
सत्ता में आते ही ,सेवक
शासक बन जाते है ।
आधार को भूल जाते है वे ,
किरदार को भूल जाते है ।
भलाई को भूल जाते है वे,
मलाई का आंनद उठाते है ।

©Krishna ka kavya पंच वर्षीय महोत्सव ...

#ELECTION_RESULTS_2019
पंच वर्षीय महोत्सव 

जब जब लोक तंत्र में 
पंच वर्षीय महोत्सव आते है ।
हाथ जोड़ जोड़ वे 
द्वार द्वार को जाते है ।
ईमानदारी की तिलक लगाने ,
झूठे वादों की थाली सजाए ,
जन दरबार में आते है ,
वादों का भोग चढ़ाते है ।
सत्ता में आते ही ,सेवक
शासक बन जाते है ।
आधार को भूल जाते है वे ,
किरदार को भूल जाते है ।
भलाई को भूल जाते है वे,
मलाई का आंनद उठाते है ।

©Krishna ka kavya पंच वर्षीय महोत्सव ...

#ELECTION_RESULTS_2019