Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग तो शातिर हैं नज़र लगा देते हैं लगी लगी की अफवा

लोग तो शातिर हैं नज़र लगा देते हैं
लगी लगी की अफवाह उड़ा देते हैं
महफूज़ रखो दिल के तहखाने में सब
छोटी सी बात का बतंगड़ बना देते हैं
लोग तो शातिर हैं.......
क्यों सुनाते हो दिल के दस्तानों को
वाहवाही करके छत पर चढ़ा देते हैं
सच का साथ कोई विरले ही देता है
मौका गर मिले तो खंजर चुभा देते हैं
लोग तो शातिर हैं.......
बुढ़ापे में तो हाथ पांव भी चिढ़ाते हैं
जवानी में तो लोग दिल में बसा लेते हैं
चिंतन और परख सच्चे मित्र हैं "सूर्य"
और इनकी शून्यता जीवन लुटा देते हैं
लोग तो शातिर हैं.…...

©R K Mishra " सूर्य "
  #शातिर  Ashutosh Mishra Mili Saha Kanchan Pathak Rama Goswami PUJA UDESHI