इस जन्म में तेरा साथ न देने वाला बोल गया है तुझसे नूरा पुनर्जन्म लेगा वो तेरे लिए,, मैंने भी कह दिया है उसको जो तुझे मेरा होना था तो इस जन्म में ही होता,, पुनर्जन्म जैसे शब्दों पर तू ख़ुदको न ढोता,, जो इस जन्म में मेरा होगा मुझे भी हर जन्म लेना है उसके लिए पुनर्जन्म क्यों ले हम तेरे लिए©अरुणा® #Wish #पुनर्जन्म #जन्म