Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक सपना था कि कोई राजकुमार आएगा पलकों से मे

White एक सपना था कि कोई राजकुमार आएगा 
पलकों से मेरी वो नींदे चुराएगा 
संभालेगा मुझको वो गुड़िया के जैसे 
देगा वक्त मुझको वो औरों के जैसे 
पर मिला ना मुझको कोई सपनों के जैसा समझा न किसी ने मुझे अपनों के जैसा 
ऐसा क्या मांगा था ऐ खुदा मैने उससे
कि दे दिए आंसू मुझे दुश्मन के जैसे 
या खुदा मुझको तूं ऐसी मौत दे दे 
कि सोती रहूं मैं जैसे गहरी नींद में हूं 
न गम हो किसी को मेरी जिंदगी का 
हो जश्न सभी को मेरी गुमशुदी का

©#Dil_Ki_Kalam_se_by_pm
  #Dil_Ki_Kalam_se_by_pm