Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दिन सबका यही हाल होता है यह जिंदगी एक दिन यहीं

एक दिन सबका यही हाल होता है 
यह जिंदगी एक दिन यहीं समाप्त हो जाता है 
जो आये हैं सबको एक दिन जाना है 
कौन यहां अपना है कौन पराया है 
क्या लेकर आये हो क्या लेकर जाना है 
अकेले आये हो अकेले जाना है 
जिस रुह पे तुम्हें आज नाज है 
कल को वही मुट्ठी भर राख रह जायेगा 
यहाँ कौन अमीर है , कौन गरीब है 
 एक दिन सबका यही हाल होता है 
आज ये तेरा है ये मेरा है सब यही रह जाना है
क्या खोया क्या पाया सबका हिसाब यही रह जायेगा 
यहाँ तक कि तेरा शरीर भी तेरे साथ नही जायेगा 
 किया हुआ तेरा काम ही तुझे मंजिल तक पहुंचायेगा
इसलिए कर ले कुछ अच्छे काम वही तेरे साथ जायेगा  मीना कुमारी अपने ज़माने की बेहतरीन अदाकारा और शायरा थीं। 1 अगस्त 1933 को मुम्बई की एक चाल में जन्मीं मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। 
बेहद कठनाइयों में बचपन गुज़रा मगर आगे चलकर हिंदी फिल्मों की ट्रेजडी क्वीन कहलाईं। यहां भी उन का जीवन दुख से भरपूर रहा। 
उनकी इसी तन्हाई और दुख का इज़हार है उनकी शायरी। लेकिन हमेशा अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीने वाली मीना कुमारी अपने बेहतरीन अभिनय और शायरी के लिए कला प्रेमियों के दिलों में बसी रहेंगी।

Collab करें उनके इस ख़ूबसरत गाने की पंक्ति के साथ।

#मीनाकुमारी
#yqdidi
एक दिन सबका यही हाल होता है 
यह जिंदगी एक दिन यहीं समाप्त हो जाता है 
जो आये हैं सबको एक दिन जाना है 
कौन यहां अपना है कौन पराया है 
क्या लेकर आये हो क्या लेकर जाना है 
अकेले आये हो अकेले जाना है 
जिस रुह पे तुम्हें आज नाज है 
कल को वही मुट्ठी भर राख रह जायेगा 
यहाँ कौन अमीर है , कौन गरीब है 
 एक दिन सबका यही हाल होता है 
आज ये तेरा है ये मेरा है सब यही रह जाना है
क्या खोया क्या पाया सबका हिसाब यही रह जायेगा 
यहाँ तक कि तेरा शरीर भी तेरे साथ नही जायेगा 
 किया हुआ तेरा काम ही तुझे मंजिल तक पहुंचायेगा
इसलिए कर ले कुछ अच्छे काम वही तेरे साथ जायेगा  मीना कुमारी अपने ज़माने की बेहतरीन अदाकारा और शायरा थीं। 1 अगस्त 1933 को मुम्बई की एक चाल में जन्मीं मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। 
बेहद कठनाइयों में बचपन गुज़रा मगर आगे चलकर हिंदी फिल्मों की ट्रेजडी क्वीन कहलाईं। यहां भी उन का जीवन दुख से भरपूर रहा। 
उनकी इसी तन्हाई और दुख का इज़हार है उनकी शायरी। लेकिन हमेशा अपनी शर्तों पर ज़िन्दगी जीने वाली मीना कुमारी अपने बेहतरीन अभिनय और शायरी के लिए कला प्रेमियों के दिलों में बसी रहेंगी।

Collab करें उनके इस ख़ूबसरत गाने की पंक्ति के साथ।

#मीनाकुमारी
#yqdidi
anjalijha3075

Anjali Jha

New Creator