Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने

बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने को, लेकिन अचानक से डोरबैल बजी और मैं हड़बड़ा उठा इस वक्त कौन आ गया वो भी रात के दस बजे इतनी बारिश में। दरवाजा खोला तो सामने काली साड़ी में भीगी एक महिला खड़ी थी जिसके पंखुडी से होंठ शायद ठंड़ के कारण कंपकपा रहे थे भीगी साड़ी में गोरा रंग मानो चाँद जमीन पर आ गया हो। मुझे मदद मिलेगी झीनी सी आवाज से मेरी तन्द्रा टूटी मैं कुछ कह पाता वो बोली दरसल बाहर बारिश बहुत है और मेरी गाड़ी खराब हो गयी है मैने उसे अन्दर आने को कहा और जैसे ही मैं मुड़ा अचानक मेरे सिर पर मानों आसमान गिरा हो और मैं होश खो बैठा जब मेरी आँख खुलीं मैं अस्पताल में था शायद मेरे पड़ोसी मुझे लेकर आये थे, उन्होने ही बताया मेरे घर से कीमती कपडे और गहने भी चोरी हो चुके थे।। #कहानी पहली बार कोई कहानी लिखने की कोशिश की है गलतियों को माफ कीजियेगा
बहुत दिनों बाद मैंने अपनी डायरी और कलम उठायी लिखने को, लेकिन अचानक से डोरबैल बजी और मैं हड़बड़ा उठा इस वक्त कौन आ गया वो भी रात के दस बजे इतनी बारिश में। दरवाजा खोला तो सामने काली साड़ी में भीगी एक महिला खड़ी थी जिसके पंखुडी से होंठ शायद ठंड़ के कारण कंपकपा रहे थे भीगी साड़ी में गोरा रंग मानो चाँद जमीन पर आ गया हो। मुझे मदद मिलेगी झीनी सी आवाज से मेरी तन्द्रा टूटी मैं कुछ कह पाता वो बोली दरसल बाहर बारिश बहुत है और मेरी गाड़ी खराब हो गयी है मैने उसे अन्दर आने को कहा और जैसे ही मैं मुड़ा अचानक मेरे सिर पर मानों आसमान गिरा हो और मैं होश खो बैठा जब मेरी आँख खुलीं मैं अस्पताल में था शायद मेरे पड़ोसी मुझे लेकर आये थे, उन्होने ही बताया मेरे घर से कीमती कपडे और गहने भी चोरी हो चुके थे।। #कहानी पहली बार कोई कहानी लिखने की कोशिश की है गलतियों को माफ कीजियेगा

कहानी पहली बार कोई कहानी लिखने की कोशिश की है गलतियों को माफ कीजियेगा