तेरे इश्क की ताबिश से मेरी जिंदगी रोशन हो गई, जब से चाहने लगा तू मुझे मैं तेरे ही रंग में रंग गई। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ताबिश" "taabish" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है तपन, उष्णता, ज्योति, प्रकाश, जगमगाहट एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है splendor, brilliance, heat, warmth. अब तक आप अपनी रचनाओं में तपन, उष्णता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ताबिश का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बे-वज्ह नहीं हुस्न की तनवीर में ताबिश लौ देते हैं ख़ाकिस्तर-ए-उल्फ़त के शरारे