Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना गमों में डूबी हु

मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना
गमों में डूबी हुई मेरी ज़िंदगानी लिखना
लिखना के मेरे होंठ हँसी को तरसे
कैसे बहता है आँखों से पानी लिखना
जब भी प्यार से मुझे कोई देखता था.
मेरी आँखों से झलकती मेहरबानी लिखना
लिखना की मुझे किसी से मुहब्बत हुई थी
और फिर इस मुहब्बत में हुई नाकामी लिखना
लिखना की मुझे कभी कोई समझ नही पाया
और तुम ना करती थी मेरी परवाह लिखना
मेरे एक एक पल से तो तुम वाकिफ़ हो
इस लिए मेरी कहानी अपनी ज़ुबानी लिखना.....

©rn nishad Anjani Upadhyay Motivation.shakti vimlesh yadav official Kayanjali Paswan Divya patle
मेरे मरने के बाद मेरी कहानी लिखना
गमों में डूबी हुई मेरी ज़िंदगानी लिखना
लिखना के मेरे होंठ हँसी को तरसे
कैसे बहता है आँखों से पानी लिखना
जब भी प्यार से मुझे कोई देखता था.
मेरी आँखों से झलकती मेहरबानी लिखना
लिखना की मुझे किसी से मुहब्बत हुई थी
और फिर इस मुहब्बत में हुई नाकामी लिखना
लिखना की मुझे कभी कोई समझ नही पाया
और तुम ना करती थी मेरी परवाह लिखना
मेरे एक एक पल से तो तुम वाकिफ़ हो
इस लिए मेरी कहानी अपनी ज़ुबानी लिखना.....

©rn nishad Anjani Upadhyay Motivation.shakti vimlesh yadav official Kayanjali Paswan Divya patle
rnnishad7226

rn nishad

New Creator