Nojoto: Largest Storytelling Platform

Earth day ************** आज से अभी से इस पृथ्वी को

Earth day
**************
आज से अभी से इस पृथ्वी को बचाना है
ये हमारी माता है जो हमे जीवन देती है
तो इसे नुक्सान पहुँचाना यानि जननी को
कष्ट देना, ओलाद कभी अपनी माता को
बर्बाद नहीं करती उसका ध्यान रखती है
और अपनी पृथ्वी को हरा भरा रखना, पेड़
लगाना, गंदगी हटाना, स्वच्छ भारत का
निर्माण करना आज यही प्रण लेते है सभी 
और आने वाली पीढ़ी को भी ये सिखाना
कि अपनी धरती माता को सुरक्षित रखे
ये हमारा पहला कर्त्तव्य है और इसे हम
मरते दम तक निभाएगे!!!
ऐसे हम आज Earth day मनाएगे!

©POOJA UDESHI
  #EarthDay
#POOJAUDESHI