अपने खवाबों को सजाने के लिए किसी और की हकीकत को जो रौंद डालोगे किसी के अरमानों को जलाकर खुद की दुनिया जो रोशन करोगे उसी आग में खुद भी खाक हो जाओगे झूठ की बुनियाद पर जो रिश्ता बनाओगे सच मानकर कब तलक झूठ जी पाओगे एक दिन खुद की रूह जब कचोटेगी तुमको क्या आईने में खुद से नजरें मिला पाओगे इंसान हैं हम फितरत है सपने बुनने की हकीकत में एक दिन भी ये जिंदगी जी ना पाओगे आज के दौर में कोई दुआ नहीं मिलती ज़माने से बददुआऐं ,तोहमतें लेकर तुम कहां जाओगे खुद को तसल्ली देते हो सच को झुठलाकर खुदा के कहर से कैसे बच पाओगे आंसू दे किसी की आँखों में, खुद के लिए खुशियाँ कहाँ पाओगे। । #झूठ #तसल्ली #रिश्ता #उलझन #nojotoquotesforall #nojotohindi #anshulathakur #nojotoquotesforall #latenightthoughts #dilsequotes