White फिर से नया साल आ रहा है , कैलेण्डर भी बदल जायेगा और वक्त भी बदलने के लिए बेकरार होगा किसी की ऊमीदों को अपने साथ लेकर आएगा तो किसी की सपने को अपने साथ लेकर आएगा नए साल में किसी की उदासी को खुशियों में तब्दील होंगे । मैं दुआ करती हूँ आने वाला साल सबके लिए खुशनुमा हो किसी के जिंदगी में गम न आये और किसी की खुशियां कम न हो अच्छा वक्त सबके हिस्से में आये और ये साल शुभ हो जाये ये साल शुभ हो जाये 😊 ©Hrutvi_Singh #positivityvibes