Nojoto: Largest Storytelling Platform

इत्र लगाने से आपकी पहचान कुछ घंटों तक रह सकती हैं


इत्र लगाने से आपकी पहचान कुछ घंटों तक रह सकती हैं ।
लेकिन जिनके " किरदारों " में महक होती है .. वे सदैव 
जीवित रहते हैं !!
                      यही प्रतिष्ठित कलाकारों का अस्तित्व है !!


 प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार एवं सिने अभिनेता इरफ़ान ख़ान का कैंसर के चलते आज देहांत हो गया। उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने संघर्ष के बल पर वह रंगमंच व बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अपनी विशिष्ट कला प्रतिभा के बल पर वह हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करते रहेंगे। हमारी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
#इरफ़ानख़ान  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

इत्र लगाने से आपकी पहचान कुछ घंटों तक रह सकती हैं ।
लेकिन जिनके " किरदारों " में महक होती है .. वे सदैव 
जीवित रहते हैं !!
                      यही प्रतिष्ठित कलाकारों का अस्तित्व है !!


 प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार एवं सिने अभिनेता इरफ़ान ख़ान का कैंसर के चलते आज देहांत हो गया। उनका जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान में हुआ। विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने संघर्ष के बल पर वह रंगमंच व बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अपनी विशिष्ट कला प्रतिभा के बल पर वह हमेशा दर्शकों के दिलों पर राज करते रहेंगे। हमारी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
#इरफ़ानख़ान  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
richamishra2422

Richa Mishra

New Creator