Nojoto: Largest Storytelling Platform

बच्चों का उदासीन होना और सभ्यता, सस्कृति की अहमियत

बच्चों का उदासीन होना और सभ्यता, सस्कृति की
अहमियत नहीं होना 😔
दोनों का जुडाव एक ही विचार धारा से हैं 😔
अध्यापक और माता-पिता पर आज मैं एक आरोप लगाना चाहूँगा 🤔
यह लोग जो बच्चों के दिमाग़ में एक गलत धारणा 
पैदा कर रहे हैं 😔
तुम्हे पढ- लिख कर बस एक अच्छी नौकरी करनी है 
अपना ओहदा बाकियों से बेहतर होना चाहिए 😔
इस विचार धारा में सभ्यता, सस्कृतिकोई  मायने 
नहीं रखती 
इसके प्रभाव से बच्चे उदासीन होते जा रहे हैं 
जिसे हम कहते हैं Depression 😔😔
सभ्यता, सस्कृति विलुप्त होती नजर आ रही है 
😔😔मुझे 😔😔

© satish kumar 49  
  Depression 😔😔

#depression #सभ्यता #सस्कृति #thaughts #mankibaat #nojoto #nojohindi #story #sa #pa