मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे हैं हम तो इश्क़ में नीलाम हो गये है । हर कोई बोली लगा के जाने लगे है । बेटा का सरकारी नौकरी होने से, बाप को बहुत गुमान होने लगे है । बेटा को बेच कर महान हो गये है । मोहब्बत के इश्तिहार दिखाने लगे है । हम तो इश्क़ में अब बिकने लगे है । बेटी के लिए खिलौना ढूढने चले है बाप खुशियाँ खरीदने निकले है । दहेज के नाम पे उपहार कह कर दिये है मोहब्बत के इश्तिहार दिखने लगे है । हम तो इश्क़ में नीलाम हो गये है Mohabbat ke ishtihar dikhane lage hai. Ham to ishq me nilam ho gaye hai. Har koi boli laga ke jane lage hai. Beta ka sarkari naukari hone se, Bap ko bahut guman hone lage hai. Beta ko bech kar mahan ho gaye hai. Mohabbat ke ishtihar dikhane lage hai. Ham to ishq me nilam ho gaye hai.