जीवन में बाधाये आती है आएं बाधाओं का काम है आना हर बाधा का कर डटकर मुकाबला हँसते हँसते बाधाओं से पार उतर जाना है ऐसी कोई भी जंग है जो हम जीत नही सकते अपने भीतर के आत्मविश्वास को बढ़ाना है अटल हो अटल की तरह इरादे फिर कभी भी कदम नही डगमगाना है भारत माँ के लाल हो तुम अपने भारत के गौरव को बढ़ाना है भारत की जिस मिट्टी पर हम है जन्मे अपनी मातृभूमि का मान बढ़ाना है वतन की ख़ातिर कुर्बान हो जायेगे हम भारत माँ का सपूत हमे कहलाना है आंच नही आने देंगे ऐ माँ तुझ पर अपने तिरंगे को ऊंचा उठाना है ©Dr Manju Juneja #जीवनमें #बाधायें #हंसकर #अटल #इरादे #आत्मविश्वास #गौरव #भारत #वतन #कविता #