हर शख़्स के अंदर छुपा हुआ एक संसार है.. कहीं शब्दों में जीवन तो कहीं शब्दों में सैलाब है.. प्रथम शर्त यही है बस कागज़ पर उतरे कलम से शब़्द.. फिर जिंदगी और शब्दों का खेल चलता यूं ही ताउम्र भर साथ है.. कीजिए कलम से शुरुआत अपनी, सच्चे साथी के साथ 😊 टूटा-फूटा ही सही, लिखिए अपना जीवन राग❣️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😊😊😊