जब तक कोई समंदर में नहीं उतरता है उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकता है, जिसको जिंदगी में चीजें आसानी से हासिल होती हैं वह कमी का अंदाजा नहीं होता है। जब तक आदमी जिंदगी में जीने के गुण नहीं सीखता है वह परेशान ही रहता है, बिना जिंदगी की नैया में उतरे वो जिंदगी का भँवर पार नहीं कर सकता है। इसलियेक्षकभी भी आदमी को आप न जावै सासुरे औरों को सीख देत नहीं करना चाहिए। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_266 👉 आप न जावै सासुरे, औरों को सीख देत लोकोक्ति का अर्थ ---- कोई कार्य स्वयं तो न करें, पर दूसरों को सीख दें। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।