Nojoto: Largest Storytelling Platform

#वो मुलाकात ये मुलाकात पहली मुलाकात तो नहीं थी प

#वो मुलाकात 
ये मुलाकात पहली मुलाकात तो नहीं थी 
पर बात शुरू होने की कड़ी यहाँ से जरूर शुरू हो गयी थी...
मेहनत करके पढ़ाई मे टीचर की नजरों में दूसरो की सहायता करने वाला बन चुका था...रोज की तरह मानव अपने ग्रुप के साथ पिछे की बेन्च पर बैठा था... क्लास शुरू हुई जो कि एक खडूश टीचर की थी... ये क्लास कुछ समस्यात्मक थी... कुछ को समझ आया कुछ को नहीं... यही हाल उस इंसान का भी था उसे भी कुछ न समझ आया और अपनी परेशानी को टीचर को बताया पर समय कम था तो टीचर ने इंसान को मानव से सहायता के लिये बोल दिया... ये तो सोने पर सुहागा हो गया मानव पिछले कुछ दिन से बात करना चाहता था पर ये तो आज अजूबा हो गया... खैर जब उसने अपनी समस्या बताई और बखूबी उसका उत्तर भी मिला जिससे उस्के चेहरे पर एक मुस्कान आ चुकी थी ये देख मानव का मन भी प्रफ़ुल्लित हो गया...तभी अचानक दूसरे टीचर का आगमन हुआ और फ़िर निरंतर क्लास चलती रही... अब बात थी लायब्रेरी के समय की मानव यहाँ अकेला रहना ही पसंद करता पर आज तो कुछ और ही होना था अजनबी इंसान आया और धन्यवाद किया और कहा "आप तो बहुत अच्छी तरह से समझाते हो" ये वाक्य मानो पत्थर पर लकीर सा बन गया हो फ़िर कुछ इसी तरह बातें शुरू हो गयी... 2घंटे कब बीत गये पता ही न लगा...
कुछ मुलाकात हमेशा याद रहने वाली होती हैं, उनमे से ये एक थी...
वो टीचर खडूस पर किसी के लिया अनजाने 
मे इतना अच्छा काम कर दिया... Story challenged by yq didi ji☘️
Bas likh diya h🙊
Thank you for reading ☘️

#वोमुलाकात #challenge #yostowrimo #yqdidi #yqbaba #mystory #love #onesidedlove
#वो मुलाकात 
ये मुलाकात पहली मुलाकात तो नहीं थी 
पर बात शुरू होने की कड़ी यहाँ से जरूर शुरू हो गयी थी...
मेहनत करके पढ़ाई मे टीचर की नजरों में दूसरो की सहायता करने वाला बन चुका था...रोज की तरह मानव अपने ग्रुप के साथ पिछे की बेन्च पर बैठा था... क्लास शुरू हुई जो कि एक खडूश टीचर की थी... ये क्लास कुछ समस्यात्मक थी... कुछ को समझ आया कुछ को नहीं... यही हाल उस इंसान का भी था उसे भी कुछ न समझ आया और अपनी परेशानी को टीचर को बताया पर समय कम था तो टीचर ने इंसान को मानव से सहायता के लिये बोल दिया... ये तो सोने पर सुहागा हो गया मानव पिछले कुछ दिन से बात करना चाहता था पर ये तो आज अजूबा हो गया... खैर जब उसने अपनी समस्या बताई और बखूबी उसका उत्तर भी मिला जिससे उस्के चेहरे पर एक मुस्कान आ चुकी थी ये देख मानव का मन भी प्रफ़ुल्लित हो गया...तभी अचानक दूसरे टीचर का आगमन हुआ और फ़िर निरंतर क्लास चलती रही... अब बात थी लायब्रेरी के समय की मानव यहाँ अकेला रहना ही पसंद करता पर आज तो कुछ और ही होना था अजनबी इंसान आया और धन्यवाद किया और कहा "आप तो बहुत अच्छी तरह से समझाते हो" ये वाक्य मानो पत्थर पर लकीर सा बन गया हो फ़िर कुछ इसी तरह बातें शुरू हो गयी... 2घंटे कब बीत गये पता ही न लगा...
कुछ मुलाकात हमेशा याद रहने वाली होती हैं, उनमे से ये एक थी...
वो टीचर खडूस पर किसी के लिया अनजाने 
मे इतना अच्छा काम कर दिया... Story challenged by yq didi ji☘️
Bas likh diya h🙊
Thank you for reading ☘️

#वोमुलाकात #challenge #yostowrimo #yqdidi #yqbaba #mystory #love #onesidedlove