Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलते चलते कट जाए रस्ते, जिंदगी यू ही चलती रहे.. ❤

चलते चलते कट जाए रस्ते, 
जिंदगी यू ही चलती रहे.. ❤️

कभी कभार गीत संगीत सच्चाईयों को हूबहू उतार देता है. सच तो है, कि जिंदगी रुकती नहीं. लोग आते हैं, फिर वक़्त के साथ चल देते हैं. हम भी वातानुकूलित एनवायरनमेंट मे जीना सीख जाते हैं. ये सीखना आसान नहीं होता, 'ना जाने देना भी' . पर जो बात दिखाना पड़े समझाना पड़े, वो बात फिर बात नहीं रह जाता. जैसे साइंस का वाक्य है "energy can neither be created nor destroyed"  ठीक वैसे उपजी भावना खत्म नहीं होती. वो सैलाब बन, आपको अंदर से खोखला करता है. आप उसे उतारने को दौड़ते हो. कोई काग़ज़ कलम, कोई गीत, कोई ड्रामा कोई अखबार. हम सब एक ही जात के सताए हुए लोग हैं.

©Rumaisa #Akhbar #जिंदगी #jindagi #Lekhni
चलते चलते कट जाए रस्ते, 
जिंदगी यू ही चलती रहे.. ❤️

कभी कभार गीत संगीत सच्चाईयों को हूबहू उतार देता है. सच तो है, कि जिंदगी रुकती नहीं. लोग आते हैं, फिर वक़्त के साथ चल देते हैं. हम भी वातानुकूलित एनवायरनमेंट मे जीना सीख जाते हैं. ये सीखना आसान नहीं होता, 'ना जाने देना भी' . पर जो बात दिखाना पड़े समझाना पड़े, वो बात फिर बात नहीं रह जाता. जैसे साइंस का वाक्य है "energy can neither be created nor destroyed"  ठीक वैसे उपजी भावना खत्म नहीं होती. वो सैलाब बन, आपको अंदर से खोखला करता है. आप उसे उतारने को दौड़ते हो. कोई काग़ज़ कलम, कोई गीत, कोई ड्रामा कोई अखबार. हम सब एक ही जात के सताए हुए लोग हैं.

©Rumaisa #Akhbar #जिंदगी #jindagi #Lekhni
rumaisa9249

Rumaisa

Bronze Star
New Creator