Nojoto: Largest Storytelling Platform

" कल भी एक ग़म आया " " मैंने उसे भी कह दिया " " ऐ

" कल भी एक ग़म आया "
" मैंने उसे भी कह दिया "
" ऐ ग़म ज़रा ध्यान दें "
" दुनिया में और भी ग़म है "
" एक तुम ही तो नही "
" मगर कोई बात नही "
" मेरे नाम का फॉर्म भर "
" और शामिल होजा "
" ख़ूब मन से ग़म देना "
" तुम तो मेरी नज़र में हो "
" और मैं कुछ इंतज़ाम में "
" ढेरों खुशियां लानी है "
" बहुत सारा काम है "
" पूरा शॅड्यूल बिज़ी है "
" खैर ! तुम मत डरो "
" टेंशन मत लो "
" मैं हूं ना "
" कुछ करता हूं "

©अदनासा-
  Pitcher Courtesy & Heartfelt Thanks To💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/4MDblyMVJ
#हिंदी #शॅड्यूल #Busy #Form #tension #ग़म #ख़ुशियाँ #Pinterest #Instagram #अदनासा

Pitcher Courtesy & Heartfelt Thanks To💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/4MDblyMVJ #हिंदी #शॅड्यूल #Busy #Form #tension #ग़म #ख़ुशियाँ #Pinterest #Instagram #अदनासा #मोटिवेशनल

198 Views