कभी परख पाओ तो परखना मेरी खामोशी परखना उदासी इन आंखों की मेरी वो ज़िद परखना जो मैने घुटने ना टेकने की रख्खी हैं वो हौसले परखना जो हर हाल में लड़ना जानते है,परखना पाँव मेरे जो घायल है, फ़िर भी बिना किसी सहारे के अपने बूते चलना जानते है परखना मोहब्बत मेरी मेरी क़ुर्बत परखना,वो नज़रे परखना जो तुम्हे देख कर अदब से इज्जत से झुक जाती हैं मेरी धड़कन परखना जो बढ़ जाती हैं, तुम्हारे महज़ आस पास होने से, वो सुकून परखना जो तुम्हे देख कर ही आता हैं परखना मेरी खामोशी,मेरे जज्बे परखना मेरे घाव परखना जो दूर से तो कभी नहीं देख पाओगे तुम वो खुद्दार इश्क़ परखना जो मैने इकतरफा कर लिया तुम से जानती थी कि तुम कहा कभी चाहोगे मुझे परखना मेरी मासूमियत मेरी तन्हाई परखना तुम यू दूर से इस दिलकशी में नहाई हुई बेबाक हसी और हंसा पाने का हुनर देखोगे तो गुलज़ार ही लगूंगी फ़िर मुझे मरहमो की आदत नहीं हुई हैं कभी तुम घाव बन कर भी आओ तो मेरे हो जाओ बस मेरी ये आरज़ू परखना,मेरा इंतेज़ार परखना मेरा ऐतबार परखना तुम पर खुद से भी ज़्यादा हैं मुझे वो भरोसा परखना तुम ने अभी जाना ही कहा हैं मुझे मैं पल दो पल की बात नहीं फुर्सते ले कर आओ और फिर मुझे हर हाल परखना... ©ashita pandey बेबाक़ #Sad_Status लव स्टोरी शायरी लव रोमांटिक शायरी लव स्टोरी लव स्टेटस