Nojoto: Largest Storytelling Platform

सैंटा जैसा दिल क्यूँ सैंटा जैसा दिल मेरा ना हुआ?

सैंटा जैसा दिल क्यूँ सैंटा जैसा दिल मेरा ना हुआ? 
क्यूँ मेरा मन सैंटा जैसा किसी का दिल ना छुआ.. 

हर किसी को खुश करने वाली सैंटा का दिल कितना अमीर है. 
हर हाथ के लिए उपहार लिए सैंटा दिल का बड़ा फ़क़ीर है.. 

इस क्रिसमस में उपहार नहीं, बस सैंटा जैसा दिल दे दो.
सभी खुश हो मुझपर भी, ऐसी कोई मंज़िल दे दो.. #सैंटा_जैसा_दिल
सैंटा जैसा दिल क्यूँ सैंटा जैसा दिल मेरा ना हुआ? 
क्यूँ मेरा मन सैंटा जैसा किसी का दिल ना छुआ.. 

हर किसी को खुश करने वाली सैंटा का दिल कितना अमीर है. 
हर हाथ के लिए उपहार लिए सैंटा दिल का बड़ा फ़क़ीर है.. 

इस क्रिसमस में उपहार नहीं, बस सैंटा जैसा दिल दे दो.
सभी खुश हो मुझपर भी, ऐसी कोई मंज़िल दे दो.. #सैंटा_जैसा_दिल