धरती से ही उपज हुई हमारी, धरती ने सब दिया।। जानो से इंसान तुम हो मिट्टी के पुतले, जान ईश्वर ने डाल दिया।। कोई जलेगा, कोई गलेगा, सब फिर मिट्टी में ही मिल जायेंगे।। क्यों इतना गुरुर करते हो? मिट्टी के हो तुम, मिट्टी में ही मिल जाओगे।। ©0 #Dhund #Nojoto #Hindi #Gyaan #Jiwan #mitti