Nojoto: Largest Storytelling Platform

देशप्रेम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले हम

देशप्रेम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले हमें एक स्वतंत्र भारत देने वाले वीर शहीद भगत सिंह को उनकी 112वीं जयंती की शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐💐

इश्क़ भी लिखना चाहूँ गर कभी 
मेरी कलम इंक़लाब ही लिखती है
कितना खुशकिस्मत है ये वीर
वतन के लिए कुर्बान हुआ था कभी,
और ये हम हैं के वो कुर्बानी,बलिदान कर गए
हे ईश्वर हमें इन वीरों के जैसा 
बल हृदल और देशप्रेम देना।

#कुमार किशन #इंक़लाब
देशप्रेम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले हमें एक स्वतंत्र भारत देने वाले वीर शहीद भगत सिंह को उनकी 112वीं जयंती की शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐💐

इश्क़ भी लिखना चाहूँ गर कभी 
मेरी कलम इंक़लाब ही लिखती है
कितना खुशकिस्मत है ये वीर
वतन के लिए कुर्बान हुआ था कभी,
और ये हम हैं के वो कुर्बानी,बलिदान कर गए
हे ईश्वर हमें इन वीरों के जैसा 
बल हृदल और देशप्रेम देना।

#कुमार किशन #इंक़लाब