बेनूर सी लगती है तुमसे बिछड़ कर ये रातें। तेरी नाराजगी मे भी महोब्बत है, ये लोग क्या जाने, तेरी सज़ा मे भी आता मुझे मज़ा है,ये लोग क्या जाने, करते हो महोब्बत मुझसे, बेपनाह तुम भी, पर छुपाना भी तुम्हरी अदा है, ये लोग क्या जाने, कहती हो कि बात नहीं करोगी मुझसे, पर सुना है बात करने के लिए तुम भी तरस जाते, बेनूर सी लगती है तुमसे बिछड़ कर ये रातें। आंखो की जुबां तुम समझ नहीं पाते, होंठ है कि कुछ कह नहीं पाते, अपनी बेबसी किस तरह कहूं मैं , कि अब तेरे बिन हम रह नहीं पाते , बेनूर सी लगती है तुमसे बिछड़ कर ये रातें। #meradard #plzwatchmyvideoonyoutube #loveshyari #love #Nojoto #followmeplease #2lines #sadshayri #video #tiktokindia