धुंधला सा मौसम है कहानी भी पुरानी है कई दिनों से दबी थी जो मेरे मन में वह आप सबको बतानी है कोई शख्स रहा जिसे किया प्यार हमने बेहिसाब उस शख्स की वजह से ही बदली मेरी जिंदगानी है हम तो उसके प्यार में घायल भी थे पागल भी थे दीवाने भी थे कभी ये पता करने की चाहत भी ना हुई क्या वो भी हमारी दीवानी है ? वो मुझे भी प्यार करती है यह मेरा वहम था प्यार व्यार कुछ नहीं यह तो वन साइड लव की कहानी है समय ने बदल दी मेरी जिंदगी और उसकी जिंदगी ना अब मैं उसका राजा हूं ना अब वो मेरी रानी है ©dkjaroriya #वन साइड लव Hamid Ali Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात) dhyan mira