इन दिनों जिंदगी थोड़ी पुरानी और फिकी सी लग रही है, सोच रही हूं चलो कुछ नया और ताजगी भरा ढूंढा जाए। क्या ढूंढे? एक नया आसमान या एक नई जमीन, एक नई धूप या एक नई बारिश, एक नया सूरज या एक नया चांद। फिर खयाल आया ये सब तो सालों से ऐसे ही है जैसे पहले थे और वही कर रहे हैं जो पहले करते थे, बिल्कुल मेरी ही तरह, हां, मेरी तरह। पर फिर भी कभी-कभी नए-नए से लगते हैं, जब कभी कोई उन्हें एक नए नजरिए से देखता है, तो चलो आज मैं भी उनकी तरह, हां उनकी तरह खुद को भी एक नए नजरिए से देखु, फिर शायद कहु इन दिनों जिंदगी थोड़ी नई और रूमानी सी लग रही है। इन दिनों.... #इनदिनों #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #lovelife #lifenowadays #findingnewperspective #newbeginnings Collaborating with YourQuote Didi