Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब मैं तेरे ऊपर कोई एक गजल लिखूंगा तब तेरे होठों

जब मैं तेरे ऊपर कोई एक गजल लिखूंगा 
तब तेरे होठों को एक कमल लिखूंगा 
लिखूंगा जब मैं इस बेबसी का आलम 
तेरी आंखों को मैं सागर लिखूंगा 
पूछेंगे लोग जब मुझसे मेरी जन्नत के बारे मैं 
तब मैं तेरी बाहों में लेटना लिखूंगा 
लिखूंगा तुझे मैं इस जहां की शहजादी 
खुद को यहां का नवाब लिखूंगा.....
 RTमजबूरी कहीं है डर कहीं हैं,
बेबसी का आलम हर कहीं हैं,

अजब बड़ा है दस्तूर ए इश्क
दर्द कहीं है, असर कहीं हैं,

परिंदे हैं हम इस आसमां के
शाम कहीं हैं, सहर कहीं हैं,

भटक रहे यहां कितने राही
मंजिल कहीं है सफर कहीं हैं,

नहीं खबर मुझको अपनी 
मैं कहीं हूं, घर कहीं हैं,

सोच में सबकी फर्क बहुत हैं, 
इशारे कहीं है नजर कहीं हैं,

✍️ SHIVAM 🙏

©Shivkumar barman एक बार तुम्हें कस कर गले लगाना है..
और तुम्हे यु महसूस कर लेना है 

सदा के लिए तुम्हारी छुअन को...
और फिर कभी किसी और को तुम्हारे करीब नहीं आने देना है ...

तुम्हार दिया हुआ वो 
मेरा प्रेम तोहफों का मोहताज नहीं है
जब मैं तेरे ऊपर कोई एक गजल लिखूंगा 
तब तेरे होठों को एक कमल लिखूंगा 
लिखूंगा जब मैं इस बेबसी का आलम 
तेरी आंखों को मैं सागर लिखूंगा 
पूछेंगे लोग जब मुझसे मेरी जन्नत के बारे मैं 
तब मैं तेरी बाहों में लेटना लिखूंगा 
लिखूंगा तुझे मैं इस जहां की शहजादी 
खुद को यहां का नवाब लिखूंगा.....
 RTमजबूरी कहीं है डर कहीं हैं,
बेबसी का आलम हर कहीं हैं,

अजब बड़ा है दस्तूर ए इश्क
दर्द कहीं है, असर कहीं हैं,

परिंदे हैं हम इस आसमां के
शाम कहीं हैं, सहर कहीं हैं,

भटक रहे यहां कितने राही
मंजिल कहीं है सफर कहीं हैं,

नहीं खबर मुझको अपनी 
मैं कहीं हूं, घर कहीं हैं,

सोच में सबकी फर्क बहुत हैं, 
इशारे कहीं है नजर कहीं हैं,

✍️ SHIVAM 🙏

©Shivkumar barman एक बार तुम्हें कस कर गले लगाना है..
और तुम्हे यु महसूस कर लेना है 

सदा के लिए तुम्हारी छुअन को...
और फिर कभी किसी और को तुम्हारे करीब नहीं आने देना है ...

तुम्हार दिया हुआ वो 
मेरा प्रेम तोहफों का मोहताज नहीं है