Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी में यार ये कैसी, सज़ा अब आ रही है, देख सज-सं

जिंदगी में यार ये कैसी, सज़ा अब आ रही है,
देख सज-संवर के मेरी जाँ क़ज़ा अब आ रही है।

तोड़ने के बाद दिल मेरा, न सोचा था नतीज़ा,
क्यूँ तुझे संगदिल सनम मेरे, लज़ा अब आ रही है।

जिसने मारा था मुझे जीते-जी जो खंज़र कभी, वो,
कुछ बची साँसों का लेने, जाइज़ा अब आ रही है।

इश्क़ था क्या? उम्र भर मैं पूछ कर उफ़! थक गया था,
बाद मरने के मिरे, उसकी रज़ा अब आ रही है।

हाल मेरा पूछने को ये हवा के खेल देखो,
आशियाँ बर्बाद कर, लेने मज़ा अब आ रही है।

आखिरी दीदार का लेने मज़ा दे भी ख़ुदाया,
मेरे दिल से तो यही इक इल्तज़ा अब आ रही है।

इस सफ़र में जो सभी ने मुझको 'इकराश़'  था छोड़ा,
देख लो सब माँ मिरी बन वाइज़ा अब आ रही है। कुछ अश'आर हैं।

~ इकराश़

#ग़ज़ल_ए_इकराश़ #YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा
जिंदगी में यार ये कैसी, सज़ा अब आ रही है,
देख सज-संवर के मेरी जाँ क़ज़ा अब आ रही है।

तोड़ने के बाद दिल मेरा, न सोचा था नतीज़ा,
क्यूँ तुझे संगदिल सनम मेरे, लज़ा अब आ रही है।

जिसने मारा था मुझे जीते-जी जो खंज़र कभी, वो,
कुछ बची साँसों का लेने, जाइज़ा अब आ रही है।

इश्क़ था क्या? उम्र भर मैं पूछ कर उफ़! थक गया था,
बाद मरने के मिरे, उसकी रज़ा अब आ रही है।

हाल मेरा पूछने को ये हवा के खेल देखो,
आशियाँ बर्बाद कर, लेने मज़ा अब आ रही है।

आखिरी दीदार का लेने मज़ा दे भी ख़ुदाया,
मेरे दिल से तो यही इक इल्तज़ा अब आ रही है।

इस सफ़र में जो सभी ने मुझको 'इकराश़'  था छोड़ा,
देख लो सब माँ मिरी बन वाइज़ा अब आ रही है। कुछ अश'आर हैं।

~ इकराश़

#ग़ज़ल_ए_इकराश़ #YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा