"स्त्री हूँ मैं" रेखाएँ हैं खिंची अभी रंग तुम्हें भरना है स्त्री हूँ मैं भावों को जाग्रत तुम्हें करना है कहने को तो कहते रहे दो शरीर एक जान हैं हम अब दो से 'हम' तुम्हें करना है सोचा बहुत कुछ साकार तुम्हें करना है गहरी हूँ अथाह समुद्र से गहराई तुम्हें नापनी है प्रेम पूरित हूँ मैं प्रेम-पात्र तुम्हें बनना है चंचलता से भी चंचल हूँ मैं साथी तुम्हें बनना है लिखी जा चुकी मैं अर्थ ग्रहण तुम्हें करना है बेरंग कैनवस में रंग तुम्हें भरने हैं स्त्री हूँ मैं.. स्त्रीत्व का रक्षक तुम्हें बनना है..! नेहाM'निर्झरा'🌹🌹 सुप्रभात। आपको जीवन रूपी तस्वीर मिल गई, जो रंग-बेरंग है। अपने मनचाहे रंगों से इसे भर लीजिए। #रंगलो #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi