ज़रा कोई ताबूत ले आओ, मेरे जज़्बातो के लिए, उसने छोड़ दिया है मुझे ऐसी राह पर, कि अब मेरे सारे अरमान मर गए है।। चलो कोई बात नहीं, हम सह लेंगे ये दर्द भी, लेकिन अब तो इश्क़ निभाने के लिए भी, सारे हालात मर गए गए है।। ज़रा कोई ताबूत ले आओ, मेरे जज़्बातो के लिए, उसने छोड़ दिया है मुझे ऐसी राह पर, कि अब मेरे सारे अरमान मर गए है।। चलो कोई बात नहीं, हम सह लेंगे ये दर्द भी, लेकिन अब तो इश्क़ निभाने के लिए भी, सारे हालात मर गए गए है।।