ख़्वाहाँ हो गया है मेरा दिल तेरी मोहब्बत का बन दीवाना लिख रहा रहा दास्तान–ए–मोहब्बत का ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़्वाहाँ" "KHvaahaa.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चाह रखने वाला, चाहने वाला, इच्छुक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है willing, lover, who wishes. अब तक आप अपनी रचनाओं में इच्छुक शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़्वाहाँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ले के दिल तर्क-ए-जफ़ा पर नहीं राज़ी तो मुझे है ये मंज़ूर कि वो जान का ख़्वाहाँ हो जाए