Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने कहा मुझसे महोब्बत है उसे, हमने भी पूछ लिया

किसी ने कहा मुझसे महोब्बत है उसे,
हमने भी पूछ लिया कैसे🙄
उसके चेहरे के हाव भाव सब बयान करते हैं
तेरे पास न होने पर छटपटाहट दिखती है,,
तेरे नज़र आने पर मुस्कुराहट दिखती है
मैंने कहा ये महोब्बत नही,क्योंकि जो एक मुकम्मल मकां हासिल न कर सकें, मेरी नज़रों में वो इबादत नही
क्योंकि हम तो इक़रारे महोब्बत कर चुकें थे कब के,,,
वो न समझे अब हमें भी महोब्बत नही अरुणा #pyaar#budh
किसी ने कहा मुझसे महोब्बत है उसे,
हमने भी पूछ लिया कैसे🙄
उसके चेहरे के हाव भाव सब बयान करते हैं
तेरे पास न होने पर छटपटाहट दिखती है,,
तेरे नज़र आने पर मुस्कुराहट दिखती है
मैंने कहा ये महोब्बत नही,क्योंकि जो एक मुकम्मल मकां हासिल न कर सकें, मेरी नज़रों में वो इबादत नही
क्योंकि हम तो इक़रारे महोब्बत कर चुकें थे कब के,,,
वो न समझे अब हमें भी महोब्बत नही अरुणा #pyaar#budh