Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेवजह की बातो मे वक्त गुजारता है वो तुम्हे क्या पत

बेवजह की बातो मे वक्त गुजारता है वो
तुम्हे क्या पता कैसे तुम्हे पुकारता है वो
पूछना हाल ए दिल कभी वक्त निकाल कर
नही आओगे तुम यकीन है मगर फिर तेरी राह निहारता है वो
बेवजह की बातो मे वक्त गुजारता है वो
चांद से आजकल वो नजरे मिलाता नही है
सितारों को हाल अपना वो बताता नही है
दुनिया भर मे उसकी जीत मशहूर है
जीती हुई हर बाजी ना जाने क्यों हारता है वो।

©Swarnkar Ranjan
  #walkingalone #Yaad #miscellaneous #Shayar