Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। तेरी यादें और बेब

ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। 
तेरी यादें और बेबफाई का अहसास एक साथ आने लगी है । 
तेरे इश्क मे मैंने ख़ुद को भुला दिया था , 
अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है । 

जब भी ख्यालों मे सोचता हु तुझे खुद पर तरस आती है । 
दिल को तो समझा लेता हु मै, पर आँखें बरस जाती है । 

दम घुटने लगा था मेरा अब थोड़ी सांस आने लगी है । 
जिंदा मै अब भी हु, दुबारा ये अहसास आने लगी है । 
ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। 
अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है।

©Kishor roy #alone ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। 
तेरी यादें और बेबफाई का अहसास एक साथ आने लगी है । 
तेरे इश्क मे मैंने ख़ुद को भुला दिया था , 
अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है । 

जब भी ख्यालों मे सोचता हु तुझे खुद पर तरस आती है । 
दिल को तो समझा लेता हु मै, पर आँखें बरस जाती है ।
ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। 
तेरी यादें और बेबफाई का अहसास एक साथ आने लगी है । 
तेरे इश्क मे मैंने ख़ुद को भुला दिया था , 
अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है । 

जब भी ख्यालों मे सोचता हु तुझे खुद पर तरस आती है । 
दिल को तो समझा लेता हु मै, पर आँखें बरस जाती है । 

दम घुटने लगा था मेरा अब थोड़ी सांस आने लगी है । 
जिंदा मै अब भी हु, दुबारा ये अहसास आने लगी है । 
ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। 
अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है।

©Kishor roy #alone ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। 
तेरी यादें और बेबफाई का अहसास एक साथ आने लगी है । 
तेरे इश्क मे मैंने ख़ुद को भुला दिया था , 
अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है । 

जब भी ख्यालों मे सोचता हु तुझे खुद पर तरस आती है । 
दिल को तो समझा लेता हु मै, पर आँखें बरस जाती है ।
kishorroy2933

Kishor roy

New Creator