ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। तेरी यादें और बेबफाई का अहसास एक साथ आने लगी है । तेरे इश्क मे मैंने ख़ुद को भुला दिया था , अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है । जब भी ख्यालों मे सोचता हु तुझे खुद पर तरस आती है । दिल को तो समझा लेता हु मै, पर आँखें बरस जाती है । दम घुटने लगा था मेरा अब थोड़ी सांस आने लगी है । जिंदा मै अब भी हु, दुबारा ये अहसास आने लगी है । ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है। ©Kishor roy #alone ये अकेलापन मुझे रास आने लगी है। तेरी यादें और बेबफाई का अहसास एक साथ आने लगी है । तेरे इश्क मे मैंने ख़ुद को भुला दिया था , अब मेरी जिंदगी मेरे पास आने लगी है । जब भी ख्यालों मे सोचता हु तुझे खुद पर तरस आती है । दिल को तो समझा लेता हु मै, पर आँखें बरस जाती है ।