Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में अंधेरा सा लगने लगता है, पलकों के छाव में

जीवन में अंधेरा सा लगने लगता है, 
पलकों के छाव में रखने वाली
 ममता मई को खोने  से डर ता है दिल। 
जीवन में अंधकार रूपी छवि तक न पढने देती,
 बन कर प्रकाश जीवन में ज्योति सी भर देती। ममता मई को खोने से डरता है दिल ,
दौड़ती है दुनिया तेरे नाम के पीछे 
प्यार तो बस एक ही करती है। 
mom's love of light never be end .
its is as like form of photons.......😇😊

©Shubhanshi gupta
  #lonelynight #momsloveoflight #momslovephoton #photon #momsloveaslikephoton #motivation #momsday